ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

देहरादून की रहने वाली सीमा अग्रवाल के चर्चे आजकल, उत्तराखंड यूपी और जयपुर तक हो रहे हैं, बेहद शातिर महिला शादी के नाम पर लोगों को फंसाती है फिर झूठे मुकदमे में फसाने का डर दिखाकर धन वसूलती है।

जयपुर पुलिस ने हाल ही में सीमा अग्रवाल नाम की एक युवती को अरेस्ट किया है। उसने जयपुर के एक ज्वेलर को दूसरी शादी कर फंसाया और उसके बाद उसके घर से लाखों रुपयों के जेवर चोरी कर निकल गई।

उसके बाद उसे झूठे केस में फंसाने के नाम पर करीब पचास लाख रुपए और ले लिए। ज्वेलर ने केस दर्ज कराया था और अब पुलिस ने उसे अरेस्ट किया है। मामले की जांच मुरलीपुरा थाना पुलिस कर रही है।

देहरादून की रहने वाली है सीमा अग्रवाल

पुलिस ने बताया कि वह मूल रूप से देहरादून की रहने वाली है। उसका नाम सीमा उर्फ निक्की है। उसने कुछ दिन पहले जीवन साथी डॉट कॉम पर अपना प्रोफाइल डाला था।

प्रोफाइल देखकर जयपुर के एक ज्वेलर ने संपर्क किया। नामी ज्लेवर की पत्नी की मौत कुछ समय पहले हो गई थी। पिछले साल उसने सीमा से शादी की। इस साल जुलाई में सीमा घर से करीब पच्चीस लाख रुपए के जेवर लेकर निकल गई। बाद में दहेज और अन्य केस में फंसाने के नाम पर लाखों रुपए अलग से ले लिए।

साफ्टवेयर इंजीनियर को पति बनाकर फंसाया

पुलिस ने अब सीमा को अरेस्ट किया तो पता चला कि उसने कुछ समय पहले आगरा के एक कारोबारी से भी झूठी शादी की थी। दहेज प्रताडना और अन्य केसेज में फंसाने के नाम पर 75 लाख रुपए लेकर सैटलमेंट किया था।

उससे पहले गुरुग्राम में रहने वाले एक साफ्टवेयर इंजीनियर से भी शादी की थी और उससे भी करीब पंदह लाख रूपए ठगे थे। पुलिस ने कहा कि लिस्ट और भी लंबी है। फिलहाल जांच कर रहे हैं।

सिर्फ इऩ लोगों को अपना टारगेट बनाती है यह महिला

पुलिस ने बताया कि सीमा सिर्फ अमीर लोगों को ही फंसाती थी। शादी के नाम पर पहले पैसा लेती थी। खुद को आदर्श बहू साबित करती थी।

कुछ दिन में पति और ससुराल वालों का विश्वास जीतती थी और फिर हाथ मारती थी। उस समय तक उसके पास परिवार के बारे में काफी ज्यादा जानकारी आ जाती थी। फिलहाल वसूली की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर हो रहा रुपया, अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा
error: Content is protected !!