नैनीताल में बीडी पांडे अस्पताल में एक महिला का युवक द्वारा गले की चेन खींचते हुए लोगों ने पकड़ा
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। चेन स्नैचरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में एक महिला की चेन खींच दी। गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने स्नैचर को पकड़ा, मरम्मत की और पुलिस के हवाले कर दिया।
नैनीताल में मल्लीताल के बी.डी.पाण्डे अस्पताल के ऊपरी वाले गेट के समीप मल्लीताल के चार्टन लॉज निवासी आरती इलाज के लिए पहुंची थी। तभी वहाँ मौजूद एक युवक ने उसके गले मे झपट्टा मारकर उसकी सोने की चेन छीन ली।
महिला के हल्ला मचाने के बाद वहां मौजूद युवाओं ने झपटमार को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। महिला के गले में हल्की चोट आई जिसके कारण उसे अस्पताल ले जाया गया।
इस दौरान लोगों ने फोन कर मल्लीताल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कुछ समय बाद वहां पल्लीस भी पहुंच गई और आरोपी को दबोच लिया। आरोपी की पहचान सुखाताल निवासी 23 वर्षीय गुड्डु राम के रूप में हुई है।
पीड़ित महिला आरती ने बताया कि वो काम से आई थी और इस लड़के ने उसके गले में झपट्टा मारा जिसके बाद उसने हल्ला मचा दिया। हल्ला सुनकर वहां मौजूद युवाओं ने आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर आरोपी गुड्डु राम को पकड़ा और पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई। कोतवाली पहुंचे गुड्डु राम के परिजनों ने उसकी मानसिक स्थिति खराब होने की जानकारी दी।
घटना में युवक को पकड़ने वाले हेमंत बेदी, मनोज साह जगाती, बी डी पांडे अस्पताल के कर्मचारी गार्ड मौजूद थे।