ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिन के उत्तराखंड दौरे पर हैं।

इस दौरान वह देश के प्रथम गांव माणा भी पहुंचे।

भारत-चीन बॉर्डर पर पहुंचकर उन्होंने आईटीबीपी के जवानों से मिलकर हौसला बढ़ाया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन पवित्र बद्रीनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया। वह देर शाम बद्रीनाथ धाम की शयन आरती में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : साहू समाज जनकल्याण समिति द्वारा मेधावी छात्र - छात्राओं को किया गया सम्मानित व कार्यकारिणी का गठन

मुख्यमंत्री ने यहां विधि विधान से दर्शन पूजन करने के साथ ही उत्तर प्रदेश के निवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।इससे पहले उन्होंने भारत के प्रथम गांव में माणा का भी दौरा किया।

इसके अलावा वह 13,200 फीट की ऊंचाई पर चीन बॉर्डर के पास घस्तौली चौकी भी गये। जहां तैनात आईटीबीपी के जवानों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया और कुशलक्षेम पूछा।

यह भी पढ़ें :  छात्रसंघ चुनाव में देरी की क्या है असली वजह-कौन जिम्मेदार?

सीएम योगी आदित्यनाथ मध्य क्षेत्रीय परिषद् की बैठक में शामिल होने शुक्रवार से ही उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। शनिवार को सीएम ने यहां टिहरी के नरेंद्र नगर में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद् की बैठक में हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें :  हरीश रावत पर फर्जी मुकदमा दर्ज को लेकर दर्जनों सामाजिक संगठन एकजुट

उसके बाद उन्होंने उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. सीएम योगी ने मां अलखनंदा की जलधारा को स्पर्श-नमन करते हुए उसका आचमन किया. वहीं उन्होंने नाथ धाम में बन रहे उत्तर प्रदेश स्टेट गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया।

 

error: Content is protected !!