ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रानीखेत।  कोलकाता में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड व गैंगरेप पर अपना क्रोध और विरोध प्रकट करने हेतु केंद्रीय कारिणी के अनुसार अगले दो दिन तक काला फ़ीता बाँध कर कार्य का संपादन किया जाना है, और इसके पश्चात आगे की कार्यवाही पे निर्णय लिया जाएगा।

अपने अपने अस्पताल से तस्वीरे इस ग्रुप में साझा करें एवं कोशिश करें कि विरोध की तस्वीरे आपके लोकल मीडिया तक भी पहुँचे।

आज भी सभी चिकित्सक काली पट्टी बांध कर ही काम करेंगे IMA द्वारा कल सुबह छह बजे से चौबीस घंटे के कार्य बहिष्कार की घोषणा की गई है जिस में OPD तथा elective surgeries बंद कर दिये जाएँगे।

पूरे चौबीस घंटे कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे आप सब भी छुट्टी ना मनायें बल्कि चिकित्सालयों व कार्यालयों में एकत्र होकर दिवंगत चिकित्सक को श्रद्धांजलि अर्पित करें और चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए पुख़्ता कदम उठाने की माँग करें।

यह भी पढ़ें :  खटीमा में 24 साल के तुषार शर्मा की चाकू घोंपकर हत्या के बाद बवाल
error: Content is protected !!