खबर शेयर करे -

नैनीताल। बारिश के बाद सांप भी बिलों से निकल रहे हैं।नैनीताल में एक कोबरा दिखने से कौतूहल का विषय बन गया।

मामला चाँर्टन लाँज का है यहां सुबह के वक्त एक कोबरा सांप दिखाई दिया।

जिसके बाद आस पास के लोगों में दहशत मची है।आमतौर पर नैनीताल में सांप कम ही दिखाई देते हैं लेकिन अचानक कोबरा दिखने से हड़कंप मचा हुआ है।

हांलाकि कुछ देर बाहर आने के बाद ये सांप दिवार में छिप गया जिसके बाद अब स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी है।