ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड। कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। कैबिनेट में आज कुल प्रस्ताव आए थे जिनमे से पर मुहर लग गई है। पढ़िए कैबिनेट के फैसले…

1 सचिवालय प्रशासन में 4 कनिष्ठ सहायक को हाईकोर्ट के निर्देशानुसार नौकरी को हरी झंडी

2 ओली में वर्ल्ड क्लास का स्कीइंग डेस्टिनेशनखेल के बनाने के प्रस्ताव को हरी झंडी

3 उधमसिंहनगर में गैस आधारित प्लांट के लिए गैस पर लगने वाले VAT को खत्म किया गया

4 बद्रीनाथ धाम में मास्टरप्लान के अनुसार कलाकृति को धाम के इतिहास को दीवारों दर्शाया जाएगा।

सेवा क्षेत्र पॉलिसी को हरी झंडी, आयुर्वेद, वेलनेस, स्पोर्ट्स, IT , डाटा सेंटर आदि को सब्सिडी दी जाएगी, लैंड एलॉटमेंट अभी करेगी सरकार।

पंप स्टोरेज प्लांट पॉलिसी को हरी झंडी. पिक आवर्स में स्टोरेज प्लांट की होगी महत्वपूर्ण भूमिका। बिजली कटौती को दूर करने के लिए कैबिनेट का बड़ा फैसला

ओली को वर्ल्ड क्लास स्कीम का हिस्सा बनाने के लिए ओली विकास प्राधिकरण बनाया गया।

उधमसिंह नगर में गैस आधारित पावर प्लांट पर वैट शून्य किया गया,

बद्री केदार का मास्टर प्लान के तहत दीवारों पर कलाकृतियों को बनाने की मिली मंजूरी, मास्टर प्लान तैयार करने वाली कंपनी को दिया गया काम आई एन आई डिजाइन स्टूडियो को दिया गया काम।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : श्रीराम सेवा दल के नेतृत्व में हिंदू संगठनों की बैठक आयोजित
error: Content is protected !!