उत्तराखंड के कुमाऊं में माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत सहायक अध्यापक एलटी शिक्षकों का स्थानांतरण शुरु
रिपोर्टर भुवन सिंह ठठोला
नैनीताल। उत्तराखंड के कुमाऊं मे माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत सहायक अध्यापक (एलटी) के शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके तहत उत्तराखंड के कुमाऊं में तैनात करीब तीन हजार शिक्षकों के तबादले होंगे।
लगभग दस श्रेणियों में हो रही पांच दिवसीय तबादला प्रक्रिया आज 19 जुलाई से जीजीआईसी नैनीताल में शुरू की गई। काउंसिलिंग के बाद शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किए जाएंगे।
इस दौरान अनिवार्य, अनुरोध के आधार पर, पति-पत्नी एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित शिक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया जाएगा।
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं लीलाधर व्यास ने बताया कि उत्तराखंड के कुमाऊं में माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत सहायक अध्यापक (एलटी) के शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
उन्होंने कहा पांच दिन तक चलने वाली प्रकिया में अनिवार्य रूप से सुगम से दुर्गम एवं दुर्गम से सुगम में तबादले किए जाएंगे। इसके अलावा अनुरोध के आधार पर प्राप्त आवेदनों की पड़ताल के बाद भी संबंधित शिक्षकों को अन्यंत्र तैनाती दी जाएगी।