ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

देहरादून। रिलायंस डकैती मामले में पीलीभीत से गिरफ्तार एक बदमाश ने शिमला बाईपास से सटे जंगल में पुलिस पर फायर झोंक दिया।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी, जो बदमाश के पैर में लगी।

फिलहाल उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उस पर दो लाख रुपये का ईनाम घोषित था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता में बताया कि राजपुर रोड पर रिलायंस के ज्वैलरी शोरूम में डकैती के मामले में अभी तक आठ बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं।

चार फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस और एसटीएफ विभिन्न प्रांतों में दबिश दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी विक्रम कुशवाहा, पुत्र राम प्रवेश सिंह, निवासी ग्राम पानापुर दिलावरपुर, थाना बिदुपुर, वैशाली, बिहार इन दिनों पीलीभीत में छिपा है. टीम ने कार्रवाई करते हुए पीलीभीत में कजरी निरंजनपुर कस्बे से उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए देहरादून ले आई।

पूछताछ में उसने बताया कि पुलिस से बचने के लिए उसने घटना में प्रयुक्त पिस्टल शिमला बाईपास रोड पर जंगल में छिपाई थी. इस पर सुबह पुलिस उसे लेकर जंगल पहुंची।

उन्होंने बताया कि इस दौरान आरोपी ने पूर्व में जंगल में छिपाई लोडेड पिस्टल से पुलिस पर हमला करने के लिए फायर झोंक दिया. पुलिस को जवाबी कार्रवाई में फायर करना पड़ा. गोली आरोपी के पैर में लगी।

आरोपी ने बताया कि घटना से पूर्व प्रिंस द्वारा उन्हें असलहा उपलब्ध कराए गए थे।वो प्रिंस, अभिषेक और दो अन्य के साथ रिलायंस स्टोर आया था, वहीं विक्रम कार के साथ शोरूम के बाहर रुका था।

घटना को अंजाम देने के बाद वे सभी अलग-अलग रास्तों से सहसपुर की ओर निकले. रास्ते में शशांक और सुबोध के कहने पर उनके द्वारा सेलाकुई में अपनी-अपनी गाड़ियां छोड़ दी गईं और पिस्टल जंगल में छिपा दी. लूटे गए माल को अविनाश और राहुल द्वारा ले जाया गया था।

पूछताछ में विक्रम कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बिहार जेल में बंद शशांक और सुबोध के कहने पर रिलायंस स्टोर में डकैती डाली. घटना से पूर्व 31 अक्तूबर को वह साथियों के साथ अंबाला आया था। अंबाला में उतरने के बाद वह सीधे बिजनौर पहुंचा। जहां दो साथियों ने उसे घटना में प्रयुक्त आर्टिगा कार दी, जिसे लेकर वह देहरादून आया था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने 7.62 एमएम की पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद किया है।

पुलिस और एसटीएफ टीम में आरबी चमोला, अबुल कलाम, यशपाल बिष्ट, राजेश शाह, मुकेश त्यागी, नरोत्तम बिष्ट, प्रदीप रावत, विपिन बहुगुणा, देवेंद्र भारती, देवेन्द्र ममगाईं, दीपक चंदोला, विरेंद्र राणा, विश्वास, विपिन, प्रदीप रावत, जयकृत, केजी मठपाल, महेंद्र गिरी, मोहित वर्मा, रविंद्र बिष्ट, गुरुवंत मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :  उच्च न्यायालय में जिला पंचायत में निवर्तमान पंचायत अध्यक्षों व ग्राम पंचायतों में प्रधानों को प्रशासक नियुक्त करने के खिलाफ दायर याचिका पर हुई सुनवाई
error: Content is protected !!