ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

विधायक कैड़ा ने रास्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत राo ईo का गरगडी मै 7 दिवसीय विशेष शिविर का किया शुभारम्भ

भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने सरकार से ओखलकांडा ब्लॉक के राजकीय इंटर कालेज गरगडी मै NSS की स्वीकृति कराने के बाद रास्ट्रीय सेवा योजना (NSS )के अंतर्गत 7दिवशीय विशेष शिविर का शुभारम्भ किया।

विधायक ने कहा राष्‍ट्रीय सेवा योजना (NSS) राष्‍ट्र की युवाशक्ति के व्‍यक्‍तित्‍व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। विधायक ने कहा इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है।

साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ीत लोगों की सहायता करते है । विधायक ने कहा छात्र छात्राओ के विद्यार्थी जीवन से ही समाजपयोगी कार्यों में रहने से उनमें समाज सेवा या राष्‍ट्र सेवा के गुणो का विकास होता है।

हर वर्ष सबसे अच्छे स्वयंसेवकों को इ एनएसएस पुरस्कार से भारत के राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित किया जाता है। विधायक कैड़ा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व मै हमारी सरकार लागतार हर वर्ग को साथ लेकर विकास करने का कार्य कर रही है।

विधायक ने कहा ओखलकांडा ब्लॉक के राजकीय इंटर कालेज गरगडी मै NSS की स्वीकृति के बाद पहली बार रास्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमे क्षेत्र के छात्र-छात्रा प्रतिभाग कर समाज हितन मै कैसे कार्य किया जाता है शिविर के माध्यम से सिख रहे है इस दौरान श्याम सिंह मेहता डा देवेंद्र सिंह भौसोडा, ललित मोहन लोहनी, भास्कर पांडेय , मोहन सनवाल, नंदन मेहता, माधो सिंह, भूपाल मेहता, तारा दत्त भट्ट, भुवन भट्ट, भीम सिंह, हरक सिंह, गंगा सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  एसएसपी प्रहलाद मीणा की कुशल रणनीति से देह व्यापार के संचालन में लिप्त महिला सरगना सहित 5 गिरफ्तार

You missed

error: Content is protected !!