ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

ठंड को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

100 से अधिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था

हल्द्वानी। पूरे जिले में कड़ाके की ठंड को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है। हल्द्वानी स्थित कैंप ऑफिस में जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया जिले में 100 से अधिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।

नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्र में इसको लेकर टीम भी लगाई गई है जो लगातार या देख रही है कि किन जगहों पर अलाव की जरूरत है और रैन बसेरों को भी पूरी तरह ठीक किया गया है।

जरूरतमंद लोगों को रैन बसेरे में भेजा जा रहा है। वही फुटपाथ पर सोने वाले कई ऐसे लोग हैं जिनके पास ठंड से बचाव को लेकर कोई खास व्यवस्था नहीं है उनके लिए भी कंबल की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि शासन से ठंड से बचाव को लेकर बजट भी आया है। जिसे जिले की सभी तहसीलों को दिया गया है, जिससे वह कंबल और अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल पुलिस ने स्कूली छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव व साइबर सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
error: Content is protected !!