हल्द्वानी। रामलीला मैदान ऊंचा पुल में इन दिनों उत्तरायणी मेले की की धूम मची हुई है।
कड़ाके की ठंड के बावजूद दिन दिन में उत्तरायण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें नन्हे मुन्ने कलाकार बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और लोगों को अपनी कला से मंत्र मुक्त कर रहे हैं। नन्हे मुन्ने कलाकारों की संगीत का आनंद लेने के लिए आयोजन स्थल पर लोगों की भीड़ मौजूद रही।
इस मौके पर स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
उत्तरायणी मेले के आयोजक निवर्तमान पार्षद प्रमोद पंत व मनोज जोशी ने बताया कि हम दिन में उत्तरायण महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं।
जिससे कि नन्हे मुन्ने कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिले और आगे बढ़कर यह बड़ी मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखा सकें, हमारी कोशिश है कि हम यह नन्हे मुन्ने कलाकारों को प्रोत्साहित सहित करें।