ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल के कुंजखडक मार्ग में सौड़ गांव के तीन भालुओं ने एक महिला को बुरी तरह से किया घायल 

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल।  जंगल में घांस काट रही खष्टी देवी पर तीन भालुओं का हमला। महिला को घायलावस्था में बी.डी.पाण्डे अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

      नैनीताल से किलबरी कुंजखडक मार्ग में सौड़ गांव के जंगल मे घांस काटने गई 37 वर्षीय खष्टी देवी पर भालू ने पीछे से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि वहां तीन भालू थे जिसमें से एक ने हमला किया और खष्टी देवी को घसीटते हुए ले गया।

प्रत्यक्षदर्शी नीरज के अनुसार सवेरे 9:30 बजे हुई इस घटना में खष्टी देवी को भालू घसीटते हुए ले जा रहा था, जब उसके साथ वहां मौजूद चार अन्य लोगों ने हल्ला मचा दिया। जंगल में घांस काट रही खष्टी देवी को छोड़कर तीनों भालू भाग गए।

नीरज ने बताया कि तीनों भालू वयस्क थे और हुलिए से हिमालयन बेयर प्रतीत हो रहे हैं। महिला के कान, गले और पीठ पर पंजों से निशान है, जिन्हें स्टिचिंग कर महिला को एडमिट किया गया है।

वन क्षेत्राधिकारी की तरफ से त्वरित सहायता के रूप में महिला के परिजनों को दस हजार रुपये की धनराशि दी गई। वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और क्षेत्र में गश्त का आश्वासन दिया है। 

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने कैंप कार्यालय में की जनसुनवाई, भूमि विवाद, रुपयों के लेन-देन, अतिक्रमण, बिजली संबंधी शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण
error: Content is protected !!