नैनीताल पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही, हल्द्वानी के मंगल पड़ाव क्षेत्र में 06 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 01 टेंपो चालक गिरफ्तार
प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
हल्द्वानी। हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन तथा भूपेंद्र सिंह धौनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में आज उमेश कुमार मालिक, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी की पुलिस टीम द्वारा मंगलपड़ाव चौकी क्षेत्र से एक संदिग्ध टेंपो चालक को मीरा मार्ग पर रोका एवम् चेकिंग के दौरान टेम्पो से 6 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की गई।
पूछताछ करने पर चालक द्वारा उसे तस्करी कर ऊंचे दामों पर बेचे जाने की बात कही गई। आरोपी के विरुद्ध शकोतवाली हल्द्वानी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त का विवरण
अर्जुन टम्टा पुत्र हरीश चंद्र टम्टा निवासी गौलापार, काठगोदाम, जनपद नैनीताल।
गिरफ्तारी टीम
▪️SI प्रकाश पोखरियाल, चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव।
▪️एएसआई हीरा सिंह भंडारी।
▪️ हे०कानि०इसरार नबी।
▪️ हे०कानि० अरूण राणा।
▪️कानि० संतोष बिष्ट।