ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में देर रात तेंदुआ कुत्ते को उठा ले गया सीसीटीवी फुटेज में हुआ कैद 

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र बिरला जाने वाले मार्ग के पास स्टोनले कंपाउंड से देर रात तेंदुआ घर के आंगन से कुत्ते को उठा ले गया सीसीटीवी हुआ हुआ कैद।

 बीते दिनों तल्लीताल जीआईसी स्कूल के पास रिहायशी क्षेत्र से शाम के समय पर तेंदुआ कुत्तों को उठा ले गया था वहां के लोगो ने लाठी डंडो से तेंदूए को वहां से भगाया। नगर में तेंदुए का आतंक कितना बढ़ गया है ।

हर दूसरे तीसरे दिन तेंदुआ अपने शिकार के लिए रिहायशी क्षेत्र ओर आ रहें हैं। स्थानीय लोग तेंदुए के डर से भयभीत हो गए हैं। लोग अपने बच्चों को शाम को 5:00 के बाद घर से बाहर निकले नहीं दे रहे हैं।

लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया है की क्षेत्र में पिंजरा लगाये जाए देर रात तेंदुआ किस तरीके से घर के आंगन से कुत्ते को उठा ले गया देख सकते हैं सीसीटीवी टीवी का फुटेज…

यह भी पढ़ें :  "ड्रंक एंड ड्राइव में एसएसपी का चला चाबुक,17 शराबी चालक गिरफ्तार,115 हुड़दंगियों व 440 चालकों पर कार्यवाही, 69 DL निरस्त

.

error: Content is protected !!