ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में श्री राम लाला की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पहले नैना देवी व्यापार मंडल ने नगर को रंग बिरंगी बिजली की माला से सजाया

वही चाट पार्क में छोटे-छोटे कलाकारों ने अयोध्या श्री राम सीता लक्ष्मण और श्री हनुमान की तस्वीर बनाई

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। अयोध्या मेँ श्री रामलाला की प्राण प्रतिष्ठा होने होने जा रही हैँ। इसी उपलक्ष्य में नैनीताल माँ नैना देवी व्यापार मंडल सदस्यों के द्वारा मल्लीताल बाजार को रंग बिरंगी मालाओ से सजा कर चार चाँद लगा दिए।

ख़डी बज़ार बड़ा बजार बीच बज़ार जय लाल साह बज़ार,गाड़ी पढ़ाव,मेँ रंग बिरंगी बिजली माला से सजा दिया। अध्यक्ष से पूरी टंडन ने कहा है कि बज़ार दो टीवी स्क्रीन लगा दिए गए हैं।

जो की लोग अयोध्या में श्री राम लाला की प्राण प्रतिष्ठा का पूरा लाइव देख सकेंगे इसके साथी जगह भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है और माल रोड में सेल्फी प्वाइंट कि हमारे द्वारा लगाया जा रहा है।

ऐसे बड़े कार्यो में व्यापारी एक साथ मिल कर काम करें। और अच्छा काम कर सकते हैँ।

वाली ‘जय श्री राम सेवा दल’ की वानर सेना ने आज श्री राम मंदिर पथ में मल्लीताल रिक्शा स्टैंड से पवित्र गुरुद्वारे तक झालर लगाकर मार्ग को जीवंत कर दिया। उन्होंने भगवा ध्वज के समीप रंगाई पुताई कर उसे स्वच्छ बना दिया। सोमवार के भंडारे के लिए तैयारी चल रही है।

     ‘हनुमान भक्त’ दल के सदस्यों ने भी चाट पार्क को विद्युत मालाओं, भगवा झंडियों और झालर लगाकर ईश्वरीय माहौल बना दिया। माँ नयना देवी मंदिर के समीप लगे अयोध्या मंदिर के बैनर के आगे सैल्फी लेने वाले पर्यटकों की भीड़ लग गई।

वही कुंदन सिंह कहा की रंगोली में श्री हनुमान और अन्य चिन्ह साफ होने लगे हैं। अंजली आर्या, कुसुम बर्गली, दीपिका आर्या और पवन कुमार नन्हें कलाकारो ने चाट पार्क के समीप तीन दिन से रात दिन एक कर क़े अयोध्या और श्री राम सीता और हनुमान की तस्वीर बनाने में और भी चार चाँद लगा दिए।

छोटे कलाकार सुबहे तक रंगोली को पूरी से तैयार कर देंगे। इसके साथी स्थानीय लोग और पर्यटक इन बच्चों के द्वारा बनाई गई रंगोली देख पाएंगे इन बच्चो की प्रतिभा को देखने व आशीर्वाद और सम्मान प्रतिमा देनें जरूर पहुंचें।

सवेरे तक आपको अयोध्या मंदिर के साथ प्रभु राम और सीता माँ की तस्वीर भी दिख जाएगी।

 कुमारी अंजली आर्या, कुमारी दीपिका आर्या, कुमारी कुसम बर्गली, पवन कुमार, आयोजक, सोनू बिष्ट, कमल जागाती, विनोद कुमार, पंकज बिष्ट, किशोर ढ़ेला, अनिल ठाकुर, भूपाल सिंह बिष्ट, हरीश जोशी सौरभ हालसी, नीरज भट्ट सूरज सुनील, रोहित गौड़ आदि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल पुलिस ने स्कूलों में चलाया नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान
error: Content is protected !!