कार और मोटरसाइकिल में बाइक पर सवार व्यक्ति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवाया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना बृहस्पतिवार देर शाम की है। जब कोमल सिंह पुत्र भगवत सिंह निवासी ग्राम हेरा खेमपुर थाना नगीना जिला बिजनौर हाल पता रावली महदूद अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। चिड़ियापुर व लाहरपुर के बीच पहुंचते ही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल में भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने कोमल सिंह को मृत घोषित कर दिया। कार्यवाहक प्रभारी शशि भूषण जोशी ने बताया कि कार बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हुई है। जबकि पत्नी घायल हो गई।शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।