ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 892 वन कांस्टेबलों, 104 सहायक लेखाकारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वन विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित 892 वन कांस्टेबलों और 104 सहायक लेखाकारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

हिमालय सांस्कृतिक केंद्र, गढ़ीकैंट में। इस अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल भी उपस्थित थे। नियुक्त किए गए 104 सहायक लेखाकारों में से 59 वन और 45 तकनीकी शिक्षा विभाग से हैं। वन विभाग के अंतर्गत अप्रैल 2017 से अब तक ग्रुप सी के विभिन्न 4406 पदों पर नियुक्तियाँ की जा चुकी हैं, जिसमें जुलाई 2021 से अब तक 2528 नियुक्तियाँ शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि अब वे उत्तराखंड सरकार एवं प्रशासन का हिस्सा बनने जा रहे हैं, उन्होंने अपेक्षा की कि वे सभी सच्ची लगन एवं मेहनत से अपना कार्य कुशलतापूर्वक करेंगे।

सीएम धामी ने कहा, “हमारा प्रयास है कि विभागों के अंतर्गत रिक्त पदों पर राज्य के होनहार युवाओं को तुरंत अवसर प्रदान किया जाए. यह अभियान निरंतर और तेज गति से चल रहा है.”

उन्होंने कहा कि वन विभाग के जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला है, उन पर राज्य के वन क्षेत्रों की सुरक्षा की बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा, “वहीं तकनीकी शिक्षा से जुड़े युवाओं को भी उत्तराखंड सरकार प्रशासन को उन्नत तकनीक से लैस करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। राज्य के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने का हमारा प्रयास धीरे-धीरे सफल हो रहा है।”

उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में अधिक से अधिक युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में भर्ती प्रक्रियाओं में धांधली की शिकायतों को दूर करते हुए राज्य सरकार ने भर्ती प्रक्रियाओं में व्यापक बदलाव किये हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को बेहतर रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए हाल ही में आयोजित वैश्विक निवेश सम्मेलन में 3.50 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ है। इसमें 50 से ज्यादा देशों के निवेशक भी शामिल हैं. इससे राज्य में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : क्रिसमस एवं नव वर्ष पर सरोवर नगरी का ट्रैफिक प्लान जारी
error: Content is protected !!