राजकीय सम्मान के साथ, नम आंखों से फायर मैन भूषण सैनी को दी अंतिम विदाई
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
मंगलौर। निजामपुर गांव के निवासी उत्तराखंड पुलिस में फायर मैन जवान की देहरादून के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई ।
जिनका शव देर रात उनके पैतृक गांव निजामपुर लाया गया । पुलिस जवानों ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ फायर मैन भूषण सैनी को अंतिम विदाई दी, बताया गया कि भूषण सैनी 2011 में उत्तराखंड पुलिस के फायर मैन के पद पर जनपद उत्तरकाशी में तैनात थे।
वहीं बताया गया कि भूषण सैनी कुछ दिन पहले पीलिया बीमारी से ग्रस्त हो गए थे, ड्यूटी के दौरान खून की उल्टी होने के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज किया जा रहा था।
इलाज के दौरान फायर मैन भूषण सैनी ने दम तोड़ दिया । फायर मैन भूषण सैनी की मौत की सूचना से क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया ।
वहीं उनके पैतृक गांव निजामपुर में उनका शव पहुंचने पर उनके आवास पर लोगो की भीड़ जुटने लगी । वहीं आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ फायर मैन भूषण सैनी को सभी ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
इस दौरान मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने परिवार का ढांढस बंधाया । उन्होंने भूषण सैनी के निधन को अपूर्णीय क्षति बताते हुए उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में पूरी मदद का आश्वासन दिया ।