ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल पुलिस की सघन चैकिंग अभियान में गिरफ्तार हुआ युवक

स्कूटी से कर रहा था स्मैक की तस्करी, 16 ग्राम स्मैक बरामद

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा लोकसभा चुनाव एवं निष्पक्ष संपन्न कराए जाने/ नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत निर्देशों का पालन करते हुए प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल हरपाल सिंह के निर्देशन में चौकी प्रभारी मंगोली उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह मेहता व टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मंगोली चौकी से 120 मीटर आगे आयुष्मान आरोग्य मंदिर के पास नैनीताल कालाढूंगी मोटर मार्ग पर एक व्यक्ति को अपनी स्कूटी वाहन से 16 ग्राम अवैध स्मैक परिवहन करते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया।

उक्त मामले में धारा-8/21/60 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

अभिषेक टांक पुत्र त्रिलोचन टांक निवासी टी.वी. टावर स्नो व्यू वार्ड टांकी थाना मल्लीताल नैनीताल  को पुलिस द्वारा गिरफ्तारकिया गया।

जब्त वाहनः- संख्या-UK-04AK-9241 (स्कूटी)

गिरफ्तारी टीमः-

01- उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह मेहता 02-का0प्रदीप कुमार
03-का0 मनोज जोशी

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : दमुवाढूंगा में भूमि अधिकारों को लेकर आंदोलन की चेतावनी

You missed

error: Content is protected !!