खबर शेयर करे -

एक पहल स्वच्छता की ओर”शर्मा ट्यूटोरियल द्वारा आयोजित किया गया स्वच्छता अभियान

हल्द्वानी। शर्मा ट्यूटोरियल कठघरिया द्वारा आज स्वच्छता अभियान (स्वच्छ भारत अभियान) का हिस्सा बना व प्रातः 10 से 12 बजे तक आसपास के क्षेत्र मे साफ सफाई करी और डोर टू डोर जाकर लोगो को सफाई के प्रति जागरूक किया, बच्चो ने बढ़ चढ़ कर सफाई के नारे भी लगाए।

यह भी पढ़ें  उत्तराखंड में समूह-ग के 4,855 पदों पर भर्ती का कैलेंडर जारी

इस अभियान मे बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, आशा करते है बच्चो को सफ़ाई की जागरूकता को देख क्षेत्र के लोग प्रभावित होंगे।

संस्था के संचालक  सुनील शर्मा  ने बताया की अभियान मे जुड़े 100 से अधिक छात्रों की संख्या स्वच्छता के प्रति बच्चो व उनके अभिभावकों की जागरूकता को दर्शाता है व इस अभियान के परिणाम कुछ समय मे देखने को मिलेंगे।

इस अभियान को शिक्षक ममता शर्मा,राकेश जोशी,कमला भट्ट, समाजसेवी व पूर्व उप -प्रधान लोहरियासाल तल्ला कैलाश चंद्र जोशी जी व संस्थान के बच्चो ने सफल बनाया l

यह भी पढ़ें  हरीश पनेरु के नेतृत्व में वन विकास निगम कर्मचारियों ने महाप्रबंधक कार्यालय में वेतन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन