ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में मोहनलाल शाह बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं ने बाजी मारी

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। मोहनलाल साह बालिका विद्या मंदिर की ममता बिष्ट और श्वेता आर्य ने उत्तराखंड बोर्ड में दसवीं की परीक्षा में प्रदेश में 19वां और 24वा स्थान हासिल कर प्रदेश में स्कूल सहित पूरे जनपद का नाम रोशन किया है।

दोनों छात्रों के नाम मेरिट में आने पर स्कूल के बच्चों खुशी की लहर दौड़ पड़ी। दोनों की इस उपलब्धि पर स्कूल की शबनम अहमद,ने कहा की आज का दिन हमारे लिए बहुत खास है। और हम बहुत ज्यादा खुश हैं।

हमारे दोनों स्कूल के बच्चों ने उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में बाजी मारी है। इसके साथ ही आगे भी हमारा प्रयास रहेगा की स्कूल का परीक्षाफल अच्छा परिणाम निकलेगा। शिक्षिकाओं सहित परिजनों में खुशी की लहर है।

वहीं ममता बिष्ट ने कहा की पढ़ाई मेहनत बहुत करी थी। अच्छा हो रिजल्ट हो मैं धन्यवाद करना चाहूंगी अपने टीचर्स का और अपने परिवार का यूट्यूब से बहुत मेहनत करी थी यूट्यूब में टीचर बहुत अच्छे से पढ़ती थी।

पुलिस फोर्स में रहकर देश की सेवा करना चाहती है। तो श्वेता आर्या ने कहा बहुत लगा रिजल्ट अच्छा आया मैं धन्यवाद करना चाहूंगी अपने टीचर्स भावना कांडपाल बसंती रौतेला मेम का उसके साथी इस मुश्किल घड़ी में मेरा साथ देने का श्रेय अपने माता-पिता क़ो देती हूँ।

माता-पिता के बिना यह मुकाम हासिल करना मेरे लिए नामुमकिन था जब तक माता-पिता का साथ ना हो आप कभी आगे बढ़ नहीं सकते माता-पिता का साथ होना बहुत जरूरी है।

सिविल सर्विसेज में रहकर देश की सेवा करना चाहती है दोनों छात्रों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।

इसके साथ ही स्कूल के सारे टीचरों ने दोनों छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें :  एडीबी के कार्यों में मिल रही थी शिकायतें,सीडीओ ने एटीपी और सीवर लाइन का किया निरीक्षण

You missed

error: Content is protected !!