ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

एडीबी के कार्यों में मिल रही शिकायत के बाद सीडीओ ने एटीपी और सीवर लाइन का निरीक्षण किया। 

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। एडीबी के कार्यों में मिल रही शिकायतों  पर जिलाधिकारी के निर्देश पर सीडीओ ने विभागीय अधिकारियों के साथ एसटीपी और मॉलरोड में सीवर लाइन का निरीक्षण किया। सीडीओ रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को सौपेंगे।

बता दें कि नैनीताल में सीवर बहने की समस्या के निदान के लिए एडीबी की ओर से 96 करोड़ की लागत से मॉलरोड में मुख्य सीवर लाइन की मरम्मत व रूसी में एसटीपी निर्माण का कार्य किया जा रहा था।

जिसमें मॉलरोड पर सीवर लाइन का कार्य में मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं ठंडी सड़क में भी नई सीवर लाइन बिछा दी गई है।

लेकिन बरसात में भूस्खलन के चलते रूसी में बन रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य आधे में रोकना पड़ा।

इधर लोगों ने एडीबी की ओर से किए गए कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जिला प्रशासन से जांच की मांग की। जिसके चलते जिला अधिकारी के निर्देश पर सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने एडीबी, जल संस्थान और जल निगम की टीम के साथ एसटीपी, पटवाडांगर और नैनीताल मॉलरोड में सीवर लाइन का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने एसटीपी में हुए कार्यों व नैनीताल में बिछी हुई सीवर लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने बरसात के समय बारिश के पानी की वजह से सीवर लाइन में ओवर फ्लो व सिल्ट भरने पर दिक्कत होने की बात कही।

वहीं अन्य लाईनों पुरानी होने पर दिक्कत होने की बात कही। सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने बताया कि माॅलरोड पर सीवर का ओवर फ्लो होने की लगातार शिकायत मिल रही थी।

जिसको लेकर निरीक्षण किया गया है। बताया कि जो भी कमियां सामने आई हैं उसकी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : परिवहन विभाग की कार्यवाही से लोगों का हो गया फजीहत, चालकों ने भी लगाए आरोप 
error: Content is protected !!