ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

सरोवर नगरी नैनीताल से किच्छा जा रही स्विफ्ट डिज़ायर कार हल्द्वानी मार्ग में नंबर 1 बेंड के पास खाई में गिरी।

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। सरोवर नगरी से किच्छा जा रही स्विफ्ट डिज़ायर कार हल्द्वानी मार्ग में नंबर 1 बेंड के पास खाई में गिरी।
कार में 3 पुरुष 2 महिलाए और एक बालिका सवार थी।
परिवार नैनीताल घूमकर किच्छा वापस लौट रहा था जब वाहन संख्या UK04 N 1626 अनियंत्रित होकर 80 फ़ीट गहरी खाई में गिर गया।

यह भी पढ़ें :  ऑनर किलिंग: प्रेम प्रसंग में बेटी की बगावत, गुस्साए पिता ने कर दी हत्या, बोला- 'जो किया, अच्छा किया'

सूचना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगो ने मौके पर पहुँचकर सभी को खाई से बाहर निकाला।
वाहन सवार सभी लोगो घायल, नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

You missed

error: Content is protected !!