ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

लोगों को तरह-तरह के लालच देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले इस नामी कंपनी के दो डायरेक्टरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। विजन सोशल सोसायटी,व विदित अक्षय विजन निधि लिमिटेड नाम से को-ऑपरेटिव सोसायटी का संचालन के दौरान कई लोगों द्वारा उक्त कम्पनी में निवेश किये गये धनराशि के गबन की शिकायतें पुलिस को प्राप्त हुई इस क्रम में विजन सोशल सोसायटी व विदित अक्षय विजन निधि लिमिटेड कम्पनी के निदेशकों द्वारा जनता को गुमराह कर विभिन्न योजनाओं पर धनराशि जमा करायी गयी।

वर्ष 2022 में उक्त कम्पनी द्वारा जनता की जमा की गयी धनराशि का गबन कर अपने कार्यालय बन्द कर फरार हो जाने के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीरों के आधार पर थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0- 87/23 धारा 420/120बी भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट, एफआईआर न0- 88/23 धारा 420/120बी/409 भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट, एफआईआर न0- 90/23 धारा 420/120बी भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट बनाम अरविन्द पन्त आदि पंजीकृत किया गया।

प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय के द्वारा अधीनस्थों को उपरोक्त मुकदमा में फरार चल रहे अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये डॉ0 जगदीश चन्द्र एस.पी. क्राइम/यातायात नैनीताल, श्री हरबन्स सिंह एस.पी. सिटी हल्द्वानी के मार्गदशर्न में श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी सी.ओ. सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गयी टीम द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मुखबिर मामूर किए गए तथा क्षेत्र में पतारसी, सुरागरसी करते हुए संभावित ठिकानों में दबिश दी गई जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा आरोपी आनन्द सिंह पुत्र हरीसिंह निवासी जवाहरज्योति दमुवाढुंगा खाम थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल उम्र 35 वर्ष, आरोपी सन्तोष पन्त पुत्र भुवन चन्द्र पन्त निवासी गायत्री नगर सारदा फैक्ट्री के पीछे थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल उम्र- 39 वर्ष को नैनीताल से गिरफ्तार किया गया।

उक्त कम्पनी व सोसायटी के विरूद्ध अन्य व्यक्तियों द्वारा भी थाना कोतवाली हल्द्वानी पर निम्न अभियोग पंजीकृत कराया गये

भादवि बनाम अरविन्द पन्त आदि – आरोप पत्र मा0न्या0 प्रेषित किया जा चुका है ।

2- एफआईआर न0 87/23 धारा 420/120बी भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट बनाम अरविन्द पन्त आदि

3- एफआईआर न0 88/23 धारा 420/120बी/409 भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट बनाम अरविन्द पन्त आदि

4- एफआईआर न0 90/23 धारा 420/120बी भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट बनाम अरविन्द पन्त आदि

5- एफआईआर न0 293/23 धारा 420 भादवि -कोतवाली हल्द्वानी

यह भी पढ़ें :  एसएसपी प्रहलाद मीणा की कुशल रणनीति से देह व्यापार के संचालन में लिप्त महिला सरगना सहित 5 गिरफ्तार
error: Content is protected !!