ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

साह चौधरी समाज के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप शाह का गुरुवार की  सुबह हुआ निधन

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। साह-चौधरी समाज के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप साह का गुरुवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । वे स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त थे और आर्य समाज नैनीताल के पदाधिकारी थे ।
बताया गया है कि गुरुवार सुबह उन्हें सीने में तेज दर्द होने पर बी डी पांडे अस्पताल ले जाया गया ।

जहां उन्होंने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया । उनके निधन पर साह-चौधरी समाज ने शोक सभा आयोजित कर स्व.प्रदीप साह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर साह-चौधरी समाज के अध्यक्ष सुरेश साह, सचिव सुरेश चौधरी, मोहित लाल साह, शैलेंद्र चौधरी, हितेश साह, मोहित साह, हर्षित साह, मयंक साह, मनोज साह, विमल चौधरी, ईशा साह, मारुति नंदन साह, बिमल साह, भारती साह,शैलेंद्र साह, घनश्याम लाल साह, संजय साह, राज बहादुर प्रवीण साह, पंकज साह आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  कालाढूंगी पुलिस ने 2 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!