ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल के वरिष्ठ रंगकर्मी और सिने अभिनेता इदरीश मलिक की पत्नी अधिवक्ता कंवल मलिक का निधन

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। नैनीताल के वरिष्ठ रंगकर्मी और सिने अभिनेता इदरीश मलिक की पत्नी अधिवक्ता कंवल मलिक का गुरुवार सुबह निधन हो गया जिससे शहर में शोक की लहर है।

कंवल मलिक लंबे समय से बीमार चल रही थीं और आज सुबह उन्होंने नैनीताल में अंतिम सांस ली।

वह अपने पीछे अपनी बड़ी पुत्री 22 वर्षीय पोर्शिया और छोटी पुत्री 18 वर्षीय ओशीन को रोता हुआ छोड़ गई हैं।

उनका सुपुर्दखाक बारापत्थर के कब्रिस्तान में किया जायेगा।
इस दुखद मौके पर शहर के समस्त रंगकर्मियों, शहर के गणमान्य नागरिकों सहित एनयूजेआई के सभी सदस्यों ने शोक संवेदना व्यक्त की।

यह भी पढ़ें :  सिंगर नुपुर पंत के पहाड़ी द फोक सॉन्ग ऑफ उत्तराखंड मैशअप वीडियो ने यूट्यूब चैनल में मचाया धमाल
error: Content is protected !!