ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भीमेश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा विभिन्न वर्गों की नशे के खिलाफ और बच्चो को खेल के प्रति जागरूक करने को दौड़ का आयोजन किया गया।

इस दौरान 4 वर्गों में दौड़ का आयोजन किया गया।

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला 

नैनीताल।  सब जूनियर बालक वर्ग में एल पी के नवाज़ पठान, मल्लिकार्जुन के नितिन मंडल, माउंट अल्वेरन के रोनित। सब जूनियर बालिका वर्ग में माउंट एल्वेरन की बबिता गंगोला, ggic की दीक्षा और ggic की पलक मेहरा।

जूनियर बालक वर्ग में लीलावती पंत के नीरज रावत, gic के पवन सिंह, hgs के शोभित जूनियर बालिका वर्ग में gic नौकुचियाताल की चित्रा बिष्ट , hgs की चांदनी गिरी, ggic की अंजली रावत।

सीनियर बालक वर्ग में hgs के नितिन कुमार, hgs के कृष्णा और hgs युग चंद्रा। सीनियर बालिका वर्ग में ggic की तनिष्का जोशी, मल्लिकार्जुन की कोमल जंतवाल और hgs की मनीषा परगाई।

ओपन टू आल बालक वर्ग में नीरज पांडेय, मयंक उप्रेती, एवं टीकम बिष्ट और बालिका वर्ग में चारु रावत, चित्रा नयाल और चंद्रा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में दीपा बिष्ट जी ने प्रतिभाग करने पर समिति द्वारा उनको सम्मानित किया गया।।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय सेना में कार्यरत रमन थापा, मैराथन धावक महेंद्र सिंह भंडारी जी,सामाजिक कार्यकर्ता हितेंद्र बिष्ट, बी एस ए के अध्यक्ष सचिन बेलवाल जी ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये।

इस मौके पर समिति अध्यक्ष शरद पांडेय, उपाध्यक्ष ईशु राठौर, आदित्य जोशी, त्रिलोक बोहरा, प्रियंका उप्रेती समिति की सचिव एवं फाउंडर सुनीता पांडेय, कोषाध्यक्ष ज्योति पूरी, उपसचिव एवं कार्यक्रम संयोजक रविन्द्र टम्टा, अंकुर जंतवाल, जय इटनी, नितिन दुम्का, चैतन्य उप्रेती, सौरभ जोशी, महेश टम्टा, नितेश पांडेय, भारत लोशाली, संदीप कुमार, ,ललिता अरिगम, अंजलि कौल, शिखा त्रिपाठी, मीनाक्षी जोशी, मंजू पांडेय, निर्मला क्षेत्री, रेखा गुणवंत, अंकिता पवार, निखिल रावत, प्रशांत थापा, पीयूष पलड़िया, भास्कर सूर्या, रोहित आर्या, प्रतीक बिष्ट, नितिन बिष्ट, पारस और चिराग जोशीआदि मौजूद थे।।
इस अवसर पर समिति द्वारा पुलिसकर्मियों का विशेष धन्यवाद किया गया।।
संचालन शरद पांडेय एवं ललिता अरिगम ने किया।

यह भी पढ़ें :  कालाढूंगी : कोटाबाग में गोलीकांड करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

You missed

error: Content is protected !!