नैनीताल में पांचवें राज्य ओलंपिक दो दिवसीय जलक्रीड़ाओं का समापन हुआ।
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। पांचवे राज्य ओलिंपिक के तहत शहर में आयोजित दो दिवसीय जलक्रीड़ाओं का समापन हो गया। इस बीच झील में खिलाड़ियों ने जमकर जोर आजमाईश की।
दो दिनी कयाकिंग, कैनोइंग व रोइंग प्रतियोगिताओं में टिहरी ओवरऑल विजेता रहा। जिसके खिलाड़ियों ने 12 गोल्ड के साथ कुल 16 मेडल अर्जित किये।
सोमवार को दूसरे दिन नैनी झील में कयाकिंग, कैनोइंग, रोइंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हुई प्रतियोगिताए दोपहर में दो बजे तक चली।
जिसमें टिहरी के खिलाड़ियों ने दूसरे दिन भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। शाम को चार बजे से मेडल वितरण कार्यक्रम के साथ दो दिनी कार्यक्रमों का समापन हो गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कायकिंग एसोसिएशन अध्यक्ष पुष्कर जैन विशिष्ट अतिथि स्किंग एसोसिएशन महासचिव प्रवीण शर्मा, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया के शहर अध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी, अखिल भारतीय विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता विजेता तथा जिला उपाध्यक्ष गौरव जशी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
जिसमें टिहरी के खिलाड़ियों ने 12 गोल्ड, दो सिल्वर व दो कास्य पदक प्राप्त किये। इस दौरान अपर निदेशक क्रीड़ा रसीदा सिद्दीकी,जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत,भारतीय कयाकिंग – कैनोइग एसोसिएशन ने निदेशक डॉक्टर सुमन कुलश्रेष्ठ, पूर्व भारतीय कोच जगबीर सिंह, फ्लिप मैथ्यू,आशीष श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह, डिप्टी कमांडेंट आइटीबीपी आशुतोष बिष्ट,राजीव कुमार,मनीष कुमार, हेमंत पपोला, प्रवीण शर्मा, अभिषेक मेहरा,सिद्धार्थ टंडन दामोदर लोहनी तनुज पांडत आकाशी गुड्डू सिंह ठठोला तथा अन्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट जी ने किया।
यह रहा दूसरे दिन का परिणाम
कयाकिंग एकल वर्ग में टिहरी के प्रभात कुमार ने पहला, नैनीताल के जितेंद्र सिंह ने दूसरा व रुद्रप्रयाग के निशांत राणा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कयाकिंग महिला एकल वर्ग में टिहरी गढ़वाल की सोनिया देवी ने पहला, नैनीताल की रोजी देवी ने दूसरा व उधमसिंह नगर की फातिमा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कयाकिंग पुरुष युगल वर्ग में टिहरी के साजो मैथ्यू व रविंद्र की जोड़ी ने पहला, हरिद्वार के अन्नू कुमार व आर्या कुमार ने दूसरा व नैनीताल के सुरेश कुमार व आनंद मोहन की जोड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कयाकिंग महिला युगल वर्ग में टिहरी की सोनिया देवी व असली एमके की जोड़ी ने पहला और नैनीताल की रोजी देवी व स्वाति शाहू की जोड़ी ने दूसरा स्थान हासिल किया।
कैनोइंग एकल पुरुष वर्ग में टिहरी के जॉनसन सिंह ने पहला, नैनीताल के सतीश यादव ने दूसरा व पौड़ी के अंकुर चौधरी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कैनोइंग महिला एकल वर्ग में टिहरी की मीरा दास ने पहला, नैनीताल की रामकन्या ने दूसरा व हरिद्वार की विचित्रा गुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया।
रोइंग पुरुष एकल में देहरादून के राहुल चौधरी ने पहला, रुद्रप्रयाग के सुशील ने दूसरा व टिहरी के मोहित ने तीसरा स्थान हासिल किया।
रोइंग महिला एकल वर्ग में टिहरी की अनीता ने पहला, चमोली की संजना ने दूसरा, देहरादून की सोनिया ने तीसरा स्थान हासिल किया।
रोइंग पुरुष डबल में हरिद्वार के इशू व संदीप की जोड़ी ने पहला, चमोली के धीरज व नरेंद्र कुमार ने दूसरा व टिहरी के रोहित व सुनील कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया।
रोइंग महिला डबल में टिहरी की अंजली गुप्ता व अस्मिता की जोड़ी ने पहला, रुद्रप्रयाग की ज्योति कुशवाहा व ज्योति ठाकुर ने दूसरा व चमोली की रोशनी व अनुपमा की जोड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया।