ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में आशा फाउंडेशन के द्वारा 6 अक्टूबर को विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे 

रिपोर्टर – गुड्डड़ू सिंह ठठोला 

नैनीताल। आशा फाउंडेशन के चेयरमैन आशा शर्मा द्वारा मंगवार को न्यू क्लब में 06 अक्टूबर को पिंक रैली को लेकर पत्रकार वार्ता की।

वार्ता के दौरान आशा शर्मा ने बताया कि कैंसर के प्रति जागरूकता ही जीवन को सुरक्षा प्रदान करती है।

इस उद्देश्य के साथ आशा फाउंडेशन कैंसर जागरूकता को लेकर विगत 5 वर्ष से पिंक इवेंट का आयोजन करता आ रहा है और निरंतरता की ओर अग्रसर इस वर्ष 6 अक्टूबर (रविवार) को नगर में पिंक रैली का आयोजन करने जा रहा है।

सभा में विशेषज्ञों द्वारा कैंसर से बचाव, उपाय व रोकथाम की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम को भव्यरूप देने के लिए तैयारियां लगभग अंतिम पड़ाव पर हैं।

कार्यक्रम के तहत मल्लीताल डीएसए मैदान से 6 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे पिंक रैली निकाली जाएगी। रैली डीएसए मैदान से मॉलरोड से होते हुए इंडिया होटल तक जाएगी।

तत्पश्चात वापस मल्लीताल डीएसए मैदान में रैली का समापन होगा। रैली मे नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं शामिल होंगे।

साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक भी शामिल होंगे, जो कैंसर के प्रति जागरूकता का संदेश देंगे। इसके बाद डीएसए मैदान में सभा आयोजित की जाएगी।

सभा को स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों समेत कैंसर विशेषज्ञ संबोधित करेंगे। पिंक इवेंट को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग समेत नगर के विद्यालयों का सहयोग रहेगा। 

कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूकता ही सबसे बड़ा व पहला उपचार है। भारत में बड़ी संख्या में कैंसर से मौतें होती हैं।

इस रोग के प्रति अज्ञानता भी एक बड़ा कारण है। दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में सर्वाधिक कैंसर के मरीज हमारे देश में हैं।

आशा फाउंडेशन प्रत्येक जन से अपील करता है कि अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहें और अपने संबंधियों व मित्रों को भी बेहतर स्वास्थ्य की सलाह दें।

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर आशा फाउंडेशन समर्पित भाव से कार्य कर रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में पहुचकर महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कार्यक्रम चलाते आ रही है।

आशा फाउंडेशन द्वारा कुमाऊं और गढ़वाल में लगभग 40 ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है।

निरंतर 4सालों से ग्रामीण महिलाओं को रियूसेबल सेनिटरी पैड प्रदान करते आ रही है। अभी तक 4 हजार महिलाओं कोरियूसेबल सेनेटरी पैड प्रदान कर चुकी है और महिलाओं से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अपील करते आ रही है।

आशा फाउंडेशन स्वास्थ्य को लेकर समर्पित भाव से कार्य कर रही है और भविष्य मे भी संपूर्णता के साथ लक्ष्य की ओर अग्रसर रहेगी।

इस दौरान इतिहासकार प्रो.अजय रावत ने आशा फाउंडेशन द्वारा किए जा रहें कार्यों की सरहाना करते हुए कहा की कैंसर के साथ पर्यावरण को जोड़ रही है जो काफ़ी सराहनीय है।

इस दौरान सुषमा रावत,मुन्नी तिवारी,रामा मोंटेसरी की प्रधानचार्य नीलू एल्हेन्स आदि मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें :  पिथौरागढ़ सेना भर्ती ने बेरोजगारी को किया उजागर, 25 हजार से अधिक युवा ले चुके हिस्सा
error: Content is protected !!