ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

कुमाऊँ विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता में हल्द्वानी व रुद्रपुर पहुंचे फाइनल में

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन डी.एस.बी. परिसर नैनीताल ने डी.एस.ए. मैदान में कराया गया प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने प्रतिभाग करा प्रथम मुकाबला हल्द्वानी और खटीमा के मध्य खेला गया।

जिसमें हल्द्वानी ने खटीमा को 4-0 से पराजित किया तथा द्वितीय मैच रुद्रपुर और बाजपुर के मध्य खेला गया जिसमें रुद्रपुर ने बाजपुर को 5-0 से पराजित किया प्रतियोगिता का तीसरा मैच रामनगर और काशीपुर के मध्य खेला गया।

जिसमें रामनगर ने काशीपुर को 4-0 से पराजित किया प्रतियोगिता का प्रथम सेमी फाइनल मुकाबला नैनीताल तथा हल्द्वानी के मध्य खेला गया जिसमें संघर्ष पूर्ण मुकाबला टाई ब्रेकर में गया, टाई ब्रेकर में हल्द्वानी विजय रहा।

प्रतियोगिता का दूसरा सेमी फाइनल रुद्रपुर तथा रामनगर के बीच खेला गया जिसमें रुद्रपुर ने रामनगर को 2-0 से पराजित किया प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुक़ाबला कल एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी तथा सरदार भगत सिंह कॉलेज रुद्रपुर के मध्य खेला जाएगा।

आज के मुख्य अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय कुल सचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल मुख्य अतिथि रहे और क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र प्रसाद शर्मा , प्रो. डी.एस. बिष्ट प्रो. ललित तिवारी, डॉ. संतोष कुमार, श्री अनिल गढ़िया, डॉ. सुरेंद्र सिंह,पवन खनायत,भुवन बिष्ट,ललित बिष्ट, अनीता बोरा, अपूर्व बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  सरोवर नगरी में धूमधाम से मनाया गया नैनीताल का 183वां जन्मदिन

You missed

error: Content is protected !!