ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

दीपावली के त्यौहार पर मिलावट खोर हुए सक्रिय

रिपोर्टर : अजय वर्मा

हल्द्वानी।  खुशियों का पर्व दीपावली का त्यौहार नजदीक है दीपावली पर खाध्य पदार्थ को लेकर मिलावट खोर भी सक्रिय हो गए हैं।

जिसको देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावट खोरो के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है ।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में शहर के कई मावा कारोबारी और मिठाई की दुकानों पर छापामारी कर सैंपलिंग की कार्रवाई की है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शहर के तीन मावा आढ़तियों और दो मिठाई की दुकानों पर सैंपलिंग की कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के ख़ुशहाल सिंह बिष्ट (भूपेश) प्रदेश संगठन महासचिव व दीप्ति चुफाल नैनीताल जिला अध्यक्ष (महिला विंग) मनोनित

जहां जांच नमूनों को राज्य प्रयोगशाला को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग हमेशा से चेकिंग अभियान के तहत खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग की कार्रवाई करता है।

लेकिन त्योहार के मद्दे नजर विशेष चेकिंग अभियान चलाई जा रही है जिसके तहत मावा और मिठाई के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। खाद्य पदार्थ में मिलावट पाई जाती है तो उक्त कारोबारी के खिलाफ विधि के कार्यवाही की जाएगी.

अभय कुमार सिंह, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी हल्द्वानी कैलाश चन्द्र टम्टा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी हल्द्वानी मौजूद रहे.

त्योहारी सीजन को देखते हुए निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण कार्यवाही सम्पूर्ण पूरे जिले में जारी रहेगी इसके लिए अतिरिक्त टीमें बनाई गई है।

error: Content is protected !!