ऑनलाइन लूडो खेलती थी महिला, 50 हजार रुपये हारी तो कर लिया सुसाइड
उधमसिंहनगर। ऑनलाइन लूडो खेलने की आदी एक महिला ने सुसाइड कर लिया है. उसके पति ने बताया कि एक बार वह 10 हजार रुपये हार गई थी और अब 40 हजार रुपये एक ही बार में हार गई. इससे दुखी होकर उसने उन्हें फोन किया और कहा कि वह जीना नहीं चाहती।
वह भागकर घर पहुंचे, लेकिन इतने समय में वह खुदकुशी कर चुकी थी. इधर, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे महिला के पिता ने दामाद के खिलाफ दहेज के लिए हत्या की तहरीर दी है।
मामला उधमसिंह नगर के बाजपुर में वार्ड नंबर 12 भौना कॉलोनी जीजीआईसी स्कूल के पास का है. पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि महिला ऑनलाइन गेम खेलने की आदी हो चुकी थी. वह अक्सर इन गेम्स में पैसे भी लगाती थी।
उसके पति ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि हाल ही में महिला ऑनलाइन लूडो खेलते हुए 10 हजार रुपये हार गई थी. उस समय उन्होंने अपनी पत्नी को खूब समझाया, इससे कुछ दिन तो उसने मोबाइल फोन को अपने से दूर रखा, लेकिन बाद में वह फिर से गेम खेलने लगी।
इसी बीच शुक्रवार को एक बार फिर से ऑनलाइन गेम में बड़े बड़े दांव लगाती चली गई. लेकिन एक बार भी उसे जीत नहीं मिली और अगली बार जीतने की उम्मीद में वह 40 हजार रुपये हार गई. महिला के पति के मुताबिक जब उसके पास के रुपये खत्म हो गए तो उसने मजबूरी में खेल तो बंद कर दिया, लेकिन उसने तत्काल उन्हें फोन लगा दिया. कहा कि अब वह जीना नहीं चाहती।
उसने इसकी वजह भी बताई. वह अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश करते, इससे पहले उसने फोन काट दिया. अनहोनी की आशंका के चलते वह भाग कर घर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर देर शाम बिजनौर में रहने वाले मृतका के पिता सत्येंद्र कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है. पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान 25 वर्षीय पल्लवी शर्मा पत्नी अनुभव शर्मा के रूप में हुई है