ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

कोर्ट मैरिज करने से नाराज युवती की बहनों ने जीजा का अपहरण करवाने के बाद बुरी तरह पिटवाया

देहरादून। कोर्ट मैरिज करने से नाराज युवती की बहनों ने अपने परिचितों के साथ मिलकर जीजा का अपहरण करवाने के बाद उसे गोदाम पर ले जाकर बुरी तरह पिटवाया।

जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो बहनों और अन्य के खिलाफ मारपीट, अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार, रुचि कुकरेती पत्नी योगेश कुकरेती निवासी कठैत बिल्डिंग कृपाल आश्राम शिव मंदिर के पास सिडकुल ने शिकायत दी। बताया कि उसने योगेश से कोर्ट मैरिज की है।

शनिवार को उसके पति के पास कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट से फोन आया और लोटस कंपनी आने के लिए कहा। कंपनी जाने के बाद जब बाहर आया तो उसकी बहनें कोमल, रचना और इनके साथ अज्ञात दो-तीन लोगों ने योगेश को रोक लिया। पहले यहां उसे पीटा और फिर अपहरण कर सलेमपुर लेकर चले गए।
आरोप है कि एक गोदाम में ले जाने के बाद उसे बुरी तरह पीटा, जिससे उसे काफी चोटें आईं। जब इसका पता चला तो वह मौके पर पहुंची और किसी तरह छुड़ाकर पति को लेकर आई।

तब उसकी बहनें और अन्य व्यक्तियों ने जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : नगर निगम मेयर सीट ओबीसी से सामान्य होने पर कांग्रेस दावेदार को लेकर मंथन, चुनाव प्रभारी ने ली बैठक

You missed

error: Content is protected !!