क्रेडिट कार्ड से हाल फिलहाल में लोगों ने दूरी बनाना शुरू कर दिया है. बीते एक साल में नया कार्ड जारी (New Credit Card Issue) करने की संख्या में 50 फीसदी तक की गिरावट आई है।
जहां पिछले साल अक्टूबर में 16 लाख कार्ड इश्यू किए गए थे, वहीं साल 2024 में इस दरमियान महज 7.8 लाख कार्ड ही जारी किए गए.
असुरक्षित लोन के खतरे को देखते हुए रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने क्रेडिट कार्ड इश्यू करने वाले बैंकों को जोखिम पूंजी के तौर पर 25 फीसदी से अधिक रकम अलग रखने के लिए कहा।
हालांकि इसके बावजूद बैंक क्रेडिट कार्ड इश्यू करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जबकि साल की दूसरी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक, आरबीएल, एक्सिस सहित कई और बैंकों ने लोन की राशि चुकाने में गिरावट देखी।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी का कहना है कि जहां अक्टूबर में HDFC बैंक ने सबसे अधिक 24 फीसदी नए क्रेडिट कार्ड इश्यू किए, वहीं एसबीआई ने 20 फीसदी और ICICI और एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने 7.8 लाख नए क्रेडिट कार्ड जारी किए।
बीते कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए मई 2024 में बैंकिंग सेक्टर अब तक के सबसे कम 7.6 लाख ग्राहकों को ही क्रेडिट कार्ड से जोड़ने में सफल रहा. हालांकि अगर सिर्फ सालाना आधार की बात करें, तो पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इस साल इसी महीने में क्रेडिट कार्ड इश्यू होने की संख्या में 45 फीसदी की गिरावट देखी गई।
क्रेडिट कार्ड से खूब हो रहे खर्चे
एक रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि अक्टूबर 2024 में क्रेडिट कार्ड से हुए खर्च की कुल राशि 1.78 ट्रिलियन तक पहुंच गया, जो पिछले साल के मुकाबले 13 फीसदी अधिक है।