ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

कृष्णापुर वार्ड नंबर 11 से सामाजिक कार्यकर्ता आकाश कुमार मैदान में उतरे

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। कृष्णापुर वार्ड नंबर 11 से सामाजिक कार्यकर्ता आकाश कुमार ने अपनी दावेदारी पेश की है 

आकाश 2015 से छात्र राजनीति में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है, जिसमें आकाश द्वार कई छात्र नेताओं को विजय दिलाई गई हैं।

और वर्तमान में आकाश कई सामाजिक संगठनों की हिस्सा है जैसे रक्तदान, वृक्षारोपण, सफाई अभियान जैसे कार्यों मै बढ़ चढ़कर हिस्स लेते है ।आकाश एक संगीत अकादमी चलाते है जिसमें आकाश द्वारा कई निर्धन बच्चों को निशुल्क संगीत की शिक्षा दी जा रही है ।

और आकाश का कहना है कि अगर कृष्णापुर की जनता उन्हें चुनाव मै विजय बनाती है तो आकाश वार्ड में कई वर्षों से रुके हुए कार्यों को पूरा करने का सर्वप्रथम प्रयास करेंगे ।

यह भी पढ़ें :  पिथौरागढ़: अस्कोट से मुनस्यारी तक जल रहे जंगल, पिछले वर्ष की वनाग्नि से नहीं लिया सबक, हालात जस के तस

You missed

error: Content is protected !!