अध्यक्ष श्रम संविदा बोर्ड (दर्जा राज्य मंत्री) के प्रथम बार रानीखेत आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत
रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत
अल्मोड़ारानीखेत। विधानसभा रानीखेत मे श्रम संविदा बोर्ड अध्यक्ष कैलाश पंत (दर्जा राज्य मंत्री) के प्रथम बार रानीखेत आगमन पर उनका शिव मंदिर सभागार मे भाजपा कार्यकर्ताओ ने फुल मालाओं से स्वागत किया।
कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए श्रम संविदा बोर्ड अध्यक्ष कैलाश पंत ने कहा कि मैं अपने केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद करता हू जो उन्होंने मुझे राज्य मंत्री का दर्जा दिया।
मेरे गृह क्षेत्र रानीखेत में आगमन पर यहा की जनता और हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा एक भव्य और दिव्य स्वागत का आयोजन किया, उसे देखकर में बड़ा गदगद हूं। मेरे कार्यकर्ताओं का जो मेरे ऊपर विश्वास है, मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।
पार्टी और संगठन ने जो मुझे दायित्व सौंपा है, मैं इसका आभारी हूं और इन सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। उन्होंने रानीखेत को जिला बनाए जाने के बारे मे बताया कि रानीखेत जिला बनना चाहिए।
इस पर हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे, प्रतिनिधि मंडल सरकार के समक्ष अपनी बात रखेगा और रानीखेत को जिला बनना की दिशा में हम सभी का प्रयास रहेगा।
इस अवसर पर धन सिंह रावत, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्ष मदन सिंह मेहरा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीप भगत, पू्र्व जिला महामंत्री प्रेम शर्मा, मदन सिंह कुवार्बी, मोहन नेगी, त्रिलोक सिंह भण्डारी, जगदीश अग्रवाल, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष उमा रावत, रेखा आर्या, प्रीति गोस्वामी, नवल पाण्डेय, राजेन्द्र जयसवाल, अजय चौहान, संजय पंत, प्रताप सिंह कुवार्बी, दीप पांडेय सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन बिमला रावत कुमाऊं संयोजिका महिला मोर्चा व पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने किया।