ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल पुलिस का नशे पर लगातार जारी 

शातिराना अंदाज में एम्बुलेंस से गांजा तस्करी कर रहे तस्करों के मंसूबे पर नैनीताल पुलिस ने फेरा पानी

सतर्क पुलिसिंग और कड़ी चैकिंग को मिली सफलता

58 किलो से अधिक गांजा तस्करी करते हुए 2 अभियुक्तों को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

नैनीताल।  उत्तराखण्ड के “ड्रग फ्री देवभूमि – 2025” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये हैं।
अनुपालन में क्षेत्राधिकारी रामनगर  भूपेंद्र भंडारी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में जनपद में चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 2 अभियुक्त को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार* किया गया ।

आज पुलिस टीम द्वारा सीतावनी रोड़ में वन बैराज चौकी पर संयुक्त रुप से चैकिंग के दौरान प्रातः 07.30 बजे पाठकोट रोड़ से एक सफेद रंग की मारुती ईको एम्बुलेन्स नम्बर UP 21 BN 0419 अपनी सामान्य गति से आती दिखाई दी।

जिसके नजदीक आने पर पुलिस टीम को देखकर एम्बुलेन्स में बैठे व्यक्ति व चालक दरवाजा खोलकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें तत्काल मौके पर ही पकड़ लिया गया ।
मौके पर वाहन को चैक किया गया तो वाहन से 05 कट्टों में कुल 58 किलो 16 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
दोनों अभियुक्तगणों को मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा वाहन एम्बुलेन्स नम्बर UP 21 BN 0419 को सीज व अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा एफ आई आऱ नं0 376/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त
1-रणधीर सिंह S/O चन्द्रपाल सिंह नि. वार्ड न. 15 काजीपुरा PS सिविल लाईन मुरादाबाद उ0प्र0
2-अरुण कुमार S/O वेदप्रकाश नि. ग्राम सत्तीखेडा पो. उदयवाला थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष

यह भी पढ़ें :  हरक सिंह रावत की करीबी BEO दमयंती रावत सस्पेंड, करोड़ों के घपले की होगी जांच
error: Content is protected !!