पार्किंग में गाड़ी खड़ी करते समय जा गिरी खाई में,गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत, तीन लोग घायल
देहरादून से धनोल्टी जा रही गाड़ी पार्किंग में खड़ी करते समय खाई में जा गिरी। जिससे गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। कार में स्थानीय लोग ही सवार थे, जो कि रास्ते में कुछ काम से रूके थे।
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियों में सवार पांच लोग धनोल्टी जा रहे थे। गाड़ी में सवार लोग रेस्टोरेंट में जाने के लिए पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर रहे थे, इस बीच ड्राइवर को पार्किंग का अंदाजा नहीं हुआ और गाड़ी बेरिकेट तोडकर नीचे खाई में जा गिरीै।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात में एक स्कॉर्पियो गाड़ी देहरादून से धनोल्टी जा रही थी। गाड़ी में पांच व्यक्ति सवार थे। इस बीच गाड़ी धनोल्टी कैसेल रेस्टोरेंट पर पार्क करने के लिए रुकी।
इस बीच रेस्टोरेंट में बगल में पार्किंग स्थल पर आगे जगह का अंदाजा न लगने पर गाड़ी चालक द्वारा अनियंत्रित होकर पार्किंग स्थल की बेरीकेट तोड़कर पार्किंग से नीचे गिर कर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई व तीन व्यक्ति घायल हो गए घायलों को तत्काल उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया।
प्राथमिक रूप से जानकारी के अनुसार दुर्घटना का कारण प्रथमदृष्टया व आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर वाहन चालक द्वारा रेस्टोरेंट के बगल में पार्किंग स्थल पर गाड़ी पार्क करते समय पार्किंग स्थल का अंदाजा न लगाने के फलस्वरुप पार्किंग की बेरिकेट तोड़कर नीचे खाई में गिरकर दुर्घटना होना पाया गया है, घटना के कारण की विस्तृत जानकारी की जा रही है।
मृतक
- हरपाल सिंह पवार पुत्र स्वर्गीय तेज सिंह पवार उम्र 46 वर्ष
- दिलीप सिंह पवार पुत्र स्वर्गीय भगवान सिंह पवार उम्र 48 वर्ष
- निवासी टिहरी गढ़वाल।
घायल
- वीरेंद्र सिंह पुत्र शूरवीर सिंह उम्र 46 वर्ष
- दीवान सिंह पवार पुत्र अवल सिंह पवार उम्र 54 वर्ष निवासी टिहरी गढ़वाल।
- विजय लाल पुत्र स्वर्गीय संतू लाल उम्र 40 वर्ष निवासी धरासू उत्तरकाशी।