नैनीताल में नगर पालिका की नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल के साथ सभासदों ने मेट्रोपोल क्षेत्र का किया निरीक्षण
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। नगर पालिका की नवनियुक्त चेयरमैन और सभासदों ने मेट्रोपोल क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्षा ने ईओ नगर पालिका को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए है।
नैनीताल की नवनियुक्त पालिकाध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ने मेट्रोपोल क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सभासद भी मौजूद रहे। मेट्रोपोल में नगर का सारा कूद इकट्ठा कर छोटे-छोटे गाड़ियों के माध्यम से बड़ी गाड़ियों में गौलापार स्थित डंपिंग ग्राउंड भेजा जाता है।
निरीक्षण के दौरान 10 से 15 बड़े कूड़े दान जिनश्रीन अवस्था में पाए गए, जिसका संज्ञान लेते हुए पालिकाध्यक्ष ने ईओ पालिका को उसकी मरमत कर नगर में व्यवस्थित करने को कहा।
इसके साथ ही मेट्रोपोल में पालिका के कूड़ा लेजाने वाले वाहन भी खराब अवस्था मे खड़े मिले जिसके लिए अध्यक्ष ने ईओ को सामान की नीलामी के नए वाहन खरीदने के निर्देश दिए, ताकि नगर में कूदे की दिक्कत से निजात मिल सके।
सभासद मुकेश जोशी मंटू ने कहा अंतिम दूर तक हमने रीसायकल प्लांट के द्वारा सब कुछ करना है ऐसी व्यवस्थाएं नैनीताल में स्थान का बहुत बड़ी समस्या जो हमें स्थान नहीं मिल नहीं पा रहा है।
हमारे पास कोई स्थान नहीं है तो सबसे पहले तो नैनीताल में इस टाइप की प्ले स्थान देखना बहुत बड़ी बात है क्योंकि छोटी सी जगह नैनीताल हिल स्टेशन है ताकि कूड़े को यहां से सही जगह पर भेजा जा सके।
इसका सही तरीके से निस्तारित किया जा सके अपने आप में बहुत बड़ी समस्या रहेगी और नगर की जनता को उनको डोर टू डोर भी प्राथमिकता देना भी हमारा पहला काम रहेंगा।
इस दौरान पालिका नवनिर्मित अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल नवनिर्मित सभासद मुकेश कुमार जोशी मंटू नवनिर्मित सभासद राजेश प्रसाद नव निर्मित राकेश पवार आदि लोग मौजूद थे।