ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

आयुक्त के निर्देश में ड्रग इंस्पेक्टर ने मल्लीताल के विभिन्न मेडिकल स्टोरो में छापा मारा

मेडिकल स्टोर संचालको में हड़कंप

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

 नैनीताल। ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट द्वारा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। मल्लीताल के सभी मेडिकल स्टोर संचालको में हड़कंप। 

    नैनीताल में आज सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार मेडिकल स्टोर में ओषधि निर्माण विभाग की टीम ने छापेमारी की।

टीम ने हिमानी मेडिकोस, मुन्ना मेडिकल स्टोर, प्रकाश मेडिकल स्टोर व पापुलर मेडिकोस पर औषधि के क्रय विक्रय, अभिलेखों का सत्यापन न होने पर, ओषधियों का रख रखाव मानकों के अनुरूप नही पाये जाने जाने पर और कार्मासिस्ट की उपलब्धता नहीं पाये जाने पर लाइसेन्स निलम्बन की संस्तुति के साथ साथ क्रय-विक्रय पर रोक लगाये जाने की कार्यवाही की।

साथ ही अन्य मेडिकल स्टोर मोहिंदर कैगिस्ट, शाम सिह संन्त सिंह व् अन्य को बिल काटने व ओषधियो के उचित भण्डारण के संबंध में निर्देशित किया गया।

साथ ही हिमानी मेडिकोस व् शाम सिह संन्त सिंह मेडिकल प्रतिष्ठानो से दो-दो ओषधि नमुने जांच हेतु गुणवत्ता परीक्षण के उद्देश्य से इक्कठा किये गए।

टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नैनीताल मीनाक्षी बिष्ट और वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार सम्मिलित रहे।

इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने बताया की नगर के विभिन्न मेडिकल स्टोरो का निरिक्षण किया है।

निरिक्षण के दौरान कई मेडिकल स्टोर में फार्मसिस्ट की उपलब्धता नही मिल पाई तो किसी मेडिकल स्टोर में रखरखाव उचित नही पाया गया।

ऐसे फर्मों की लाइसेन्स रद्द करने की कार्रवाई की गई। यह निरिक्षण आगे जारी रहेगा। वहीं साईं संजीवानी के लाइसेंस को भी निलंबन के संस्तुति की गई है।

यह भी पढ़ें :  दुखद: नहाते समय नदी में डूबने से किशोर की मौत, परिवार में कोहराम
error: Content is protected !!