नैनीताल के मल्लीताल पंत पार्क में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 64वीं पुण्यतिथि पर लोगो ने श्रद्धांजलि दी
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। शुक्रवार को भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 64वीं पुण्यतिथि पर मल्लीताल स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर नागरिकों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके योगदान को याद किया।
पंडित गोविंद बल्लभ पंत भारतीय राजनीति के महान नेता, समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी थे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
साथ ही भारतीय संविधान निर्माण में भी उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनके जीवन और कार्यों से प्रेरित होकर आज भी लोग उन्हें याद करते हैं।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिवराज सिंह नेगी, पूरन मेहरा, ईश्वरी बहुगुणा, मोहन राणा, मनोज कुमार, टीके शर्मा, ललित कुमार आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर पंडित गोविंद बल्लभ पंत के कार्यों और उनके समर्पण को याद करते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में एक मौन धारण कर पंडित पंत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।