हल्द्वानी। बिठोरिया नंबर दो के निवासी पिछले 7 साल से अपने क्षेत्र में पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।
हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने पहुंचे स्थानीय महिलाओं का कहना है की जाड़ों में तो किसी तरह काम चल जाता है लेकिन गर्मियों में पानी की बूंद बूंद के लिए लोगों को तरसना पड़ता है।
अब फिर से गर्मी का सीजन आने वाला है और जल संस्थान को पानी का बिल देने के बावजूद प्राइवेट टैंकरों से पानी मांगना पड़ रहा है। ऐसे में ग्रामीण परेशान होकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने आए हैं।
महिलाओं का कहना है कि वार्ड संख्या 37 के ग्रीन एनक्लेव कॉलोनी में बहुत बुरे हाल हैं लोग पूरे दिन पानी आने का इंतजार करते हैं।
लिहाजा सभी लोगों ने उनके पानी की किल्लत को दूर करने के मांग का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।