त्योहारी सीजन में हुडदंग मचाने के इरादे से शराब तस्करी करने वालों पर नैनीताल पुलिस की कार्यवाही
खनस्यूं क्षेत्र में मैक्स में 18 पेटी देशी शराब की तस्करी कर रहा अभियुक्त गिरफ्तार, वाहन सीज
कालाढूंगी और हल्द्वानी से भी 2 शराब तस्कर गिरफ्तार
नैनीताल। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में होली और रमजान पर्व के दौरान सभी थाना प्रभारी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने तथा लगातार मूवमेंट में रहते हुए प्रभावी चेकिंग किए जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल एवं श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के कुशल मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने–अपने थाना क्षेत्रों में सक्रिय होकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी दिशा में दिनांक 11- 03-2025 को प्रमोद कुमार साह क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण तथा * विजय पाल थानाध्यक्ष खनस्यूं के नेतृत्व में थाना खनस्यूं पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान अभियुक्त पूरन बरगली पुत्र पान सिंह बरगली निवासी- ग्राम- गलानी थाना- खनस्यूं जनपद- नैनीताल को 18 पेटी अवैध देशी शराब व बियर को वाहन मैक्स यूके 04 TA 5475 में तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना खनस्यूं में मुकदमा संख्या 3/ 25 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम पूरन वरगली पंजीकृत किया गया।
सुमित पांडे सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण तथा पंकज जोशी थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में थाना कालाढूंगी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण (1) गुरमेल सिंह उपरोक्त को पवलगड जाने वाली सडक पर 02 किमी जंगल बैलपडाव से 32 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ (2) छिन्दा S/O देशराज निवासी टांडा अमीरचन्द्र थाना वाजपुर जिला उद्यमसिंह नगर उम्र लगभग 42 वर्ष को कनकपुर मैन रोड से 200 मीटर अन्दर की ओर बैलपडाव से 30 पाउच कच्ची शराब के साथ (3) बीरबल S/O दर्शन सिंह R/O ग्राम0 टांडा अमीचन्द्र P.S बाजपुर उ0सि0नगर उम्र 29 वर्ष को ग्राम रतनपुर जंगल के किनारे बैलपडाव से 36 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर, अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में FIR N0 32/2025, 33/2025, 34/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में जगदीप नेगी प्रभारी चौकी टीपी नगर व टीम द्वारा टीपीनगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान गैलेक्सी फार्म के पास पाईन सिटी मेन गेट से अभियुक्त रोहित सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी बेलबाबा मंदिर के पास हल्द्वानी नैनीताल को 24 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना हल्द्वानी में एफ0आई0आर0 नं0-80/25 धारा 60(1) आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया है ।
नैनीताल पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है, नशे की अवैध तस्करी करने वालों को स्पष्ट संदेश है कि त्योहारी सीजन में माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।