ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

व्यापारी को फेसबुक पर विदेशी महिला से दोस्ती करना पडा महंगा, युवती ने झांसा देकर व्यापारी को लगभग 64 लाख का लगाया चूना 

ठगी के बाद व्यापारी ने अब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती ने शेयर मार्केट में क्षति की भरपाई का भरोसा दिलाया था। उसके मोबाइल में दो ऐप डाउनलोड करवाकर अमेरिकन डॉलर की खरीद फरोख्त कराई।

ऐप से पीड़ित को हर सौदे में लाभ दिखाई दिया। पैसा निकासी के दौरान व्यापारी का अकाउंट खाली होने लगा। मामला उत्तराखंड के कोटद्वार का है एक व्यापारी को फेसबुक पर दोस्ती करना महंगा पड़ गया।

युवती ने झांसा देकर व्यापारी को लगभग 64 लाख का चूना लगा दिया। ठगी के बाद व्यापारी ने अब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती ने शेयर मार्केट में क्षति की भरपाई का भरोसा दिलाया था. उसके मोबाइल में दो ऐप डाउनलोड करवाकर अमेरिकन डॉलर की खरीद फरोख्त कराई।

 ऐप से पीड़ित को हर सौदे में लाभ दिखाई दिया। पैसा निकासी के दौरान व्यापारी का अकाउंट खाली होने लगा।

8 अगस्त को फेसबुक पर रिया शर्मा नाम की युवती से कोटद्वार निवासी अवधेश अग्रवाल से दोस्ती हुई थी. दोस्ती के बाद दोनों की आपस में बातचीत होने लगी।

इस बीच युवती ने अग्रवाल से कारोबार के बारे में जानकारी ली. अवधेश अग्रवाल ने शेयर मार्केट में काफी नुकसान होने की बात कही।

रिया ने भी शेयर मार्केट में नुकसान होने का झांसा दिया। उसने कहा कि नुकसान की भरपाई अब पूरी हो चुकी है।

रिया की बातों में आकर अवधेश कुमार ने जानना चाहा. युवती ने दो एप के बारे में बताया. अवधेश अग्रवाल रिया शर्मा की बातों पर भरोसा कर गाढ़ी कमाई के 64 लाख गंवा दिए।

एसएसपी एसटीएफ तुषार अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. उन्होंने लोगों को साइबर अपराधियों से बचने की नसीहत दी है।

यह भी पढ़ें :  राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर कंपनी की मनमानी से हो रहा हॉटमिक्स का कार्य, वीडियो…
error: Content is protected !!