ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव सहित 04 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुक़दमा दर्ज,सरकारी टेंडर दिलवाने के नाम पर 55 लाख की ठगी

मुख्यमंत्री का भ्रष्टाचार के प्रति सख्त रूख

देहरादून। सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर 55 लाख रुपये की ठगी मामलें में मुख्यमंत्री धामी के पूर्व सचिव सहित 04 आरोपित लोगों एक और मुक़दमा देहरादून कोतवाली में दर्ज किया गया हैं।

एसएसपी अजय सिंह के अनुसार अगर जरूर पड़ी तो आरोपित ठगों पर गए गैंगस्टर के तहत भी शिकंजा कसा जा सकता हैं। एसएसपी ने कहा कि फ्रॉड करने वाले कोई भी हो,उन्हें कानून के दायरे में लाकर सख्त कार्यवाही की जाएगी। गैंग बनाकर ठगने वाले लोगों पर जरूरत हुई तो गैंगस्टर एक्ट भी लगाई जाएगी।

कोतवाली नगर पुलिस के अनुसार 12 अक्टूबर 2023 को वादी दीपमणि स्वर्णकार पुत्र जगन्नाथ प्रसाद वर्मा निवासी 29 प्रतापनगर सागाकर, जयपुर, राजस्थान द्वारा विपक्षीगण 1- अंकित मिश्रा पुत्र संजीव कुमार निवासी संतोषपुर तिलखाना जिला इटावा 2- सौरभ शर्मा पुत्र बृजमोहन शर्मा निवासी नियर एयरपोर्ट देहरादून 3- प्रकाश चंद उपाध्याय निवासी 1772 सुभाष रोड वर्तमान सेन संग कलिंगा माजरा माफी, देहरादून 4. संजीव कुमार उर्फ देव पुत्र स्व गोपाल चन्द निवासी 85 एस0एस0टी0 नगर, पटियाला पंजाब द्वारा वादी को उत्तराखंड में सरकारी टेंडर दिलवाने के नाम पर भिन्न- भिन्न तारीखों पर 55 लाख रुपए प्राप्त किये गए।

वही पैसे वापस मांगने पर टालमटोल करते हुए धोखाधड़ी करने के संबंध में तहरीर दी गयी।प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर देहरादून में धारा 420, 120बी IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.।

यह भी पढ़ें :  पतलोट महाविद्यालय भवन निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप, छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, जांच की मांग

You missed

error: Content is protected !!