बाजपुर। एनआईए टीम ने पुलिस फोर्स के साथ ग्राम धनसारा में नक्श गन हाउस स्वामी शकील अहमद के घर पर छापा मारा सुबह 5 बजे से 1बजे तक पूछताछ कर मोबाइल फोंन बैंक पासबुक दस्तावेज अवैध हथियार उपकरण एवं गन हाउस को खुलवाकर जांच कर नाजिम को पूछताछ करने के लिए हिरासत में लेकर दिल्ली रवाना हो गई।
एसएसपी डा मंजूनाथ टीसी ने उस समय शकील अहमद के घर पहुंचे जिस समय एनआईए टीम पूछताछ कर रही थी।उन्होंने बताया बड़े गैंगस्टरो के साथ संदिग्ध भूमिका तथा जिसमें बड़ा इनपुट मिला है जिसको एनआईए टीम टारगेट कर रही है।
यहां बताते चले असीम अहमद पंजाब के जिला नाभा एक बड़े हथियारों के गन हाउस में काम करता था 27 नवंबर 2016 में नाभा जेल में बड़े गैंगस्टर के साथ जेल में बंद था।
नाभा जेल ब्रेक मामले में मई 2023 में पटियाला के अडिशनल सेशन जज ने 20 लोगों को इस मामले में सजा सुनाई। इस मामले में गिरफ्तार किये छह 6 आरोपी नरेश नारंग, रविंद्र विकी,रणजीत सिंह,तेजिंदर शर्मा,मोहम्मद आसिम तथा जितेंद्र को कोर्ट द्वारा वारी किया गया था।
मोहम्मद आसिम 6 साल की जेल काटने के बाद 2023 में कोर्ट द्वारा परी हुआ 4 महीने उसे घर आए हुए थे जिसको लेकर विधानसभा क्षेत्र में खालिस्तानी आतंकवादियों से उसके नाम को जोड़कर अफवाह उड़ा दी।
एनआईए टीम द्वारा 8 घंटे की परिवार से पूछताछ में नाजिम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई उसके बाद नक्श गन हाउस में ले जाकर पूछताछ करते हुए जांच पड़ताल की।
एनआईए टीम द्वारा उसके घर से अवैध हथियार व हथियारों के उपकरण कुछ दस्तावेज बरामद कर नाजिम को अपने साथ दिल्ली ले गई उसकी पत्नी उसका भाई मोहम्मद आसिम को यहीं पर छोड़कर चली गई।
जिस समय एनआईए टीम पूछताछ कर रही थी उसकी पत्नी के फोन एवं व्हाट्सएप पर कॉल आ रहा था एनआईए टीम ने पुलिस को भेज कर फोन को अपने कब्जे में लिया।
हथियार एवं उपकरण सहित जो भी दस्तावेज बड़े गैंगस्टरो एवं बंबइया गैंग से तार जुड़े होने के शक पर उन्हें एनआईए टीम अपने साथ नाजिम को लेकर दिल्ली गई है।
एनआईए टीम के 5 सदस्य एवं पुलिस लाइन की स्पेशल फोर्स एवं इंचार्ज सहित 12 जवान मुस्तैद थे।काशीपुर एसओजी इंचार्ज भुवन चंद जोशी सहित स्थानीय पुलिस कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी एसएसआई गोविंद मेहता एसआई देवेंद्र राजपूत मौजूद थे।