हल्द्वानी। बाजार में लंबे समय से बदहालहो चुके अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर से प्रशासन ने सुध ली और त्योहारों के सीजन को देखते हुए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ा।
इससे पूर्वप्रशासन ने क्षेत्र में मुनादी कर व्यापारियोंको अतिक्रमण व अपना सामान हटाने कोकहा था। सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचासिंह, मुख्य नगर अधिकारी पंकज उपाध्याय और पुलिस उपाधीक्षक भूपेन्द्र सिंह धौनी पुलिस बल के साथ कालू सिद्धबाबा मन्दिर के सामने गली में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान छेड़ा।
इस दौरान दुकानदारों से उनकी झड़प भी हुई। टीम ने बाजार क्षेत्र में हुएअतिक्रमण को हटाते हुए कई व्यापारियों को दुकानदारों को चेतावनी दी।
बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गई टीम को थोड़ा बहुत व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार विरोध कर रहे दो व्यापारियों को भी बैठा लिया,कार्रवाई समाप्त होने के बाद उन्हें छोड़दिया गया।
बता दें कि मंगलवार को भी मुनादी की जायेगी। इधर बीते दिन प्रशासनक्की कार्यवाही शुरू होते ही व्यापारी विरोध में उतर आए थे। विदित हो कि बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकरनगर निगम और प्रशासन से भी शिकायत की गई थी।
जिसमें त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजार में अतिक्रमण की वजह से लोगों का चलना दूभर हो गया है।