जिलाधिकारी से पानी की आपूर्ति सुचारू करने की लगाई गुहार
पंडित गोविंद बल्लभ पंत अटल उत्कृष्ट कालेज ओखलकांडा मैं विगत एक सप्ताह से जलापूर्ति ठप, छात्र-छात्राएं प्यासे रहने को मजबूर, जल संस्थान के अधिकारी और कर्मचारी बने लापरवाह
भीमताल/ ओखलकांडा। पंडित गोविंद बल्लभ पंत राजकीय इंटर कालेज ओखलकांडा में बिगत एक सप्ताह से जलापूर्ति आपूर्ति बंद है जिससे कालेज में अध्ययन करने वाले छात्र -छात्राएं पानी को तरस रहे हैं।
जल संस्थान के कर्मचारियों और अधिकारियों को कई बार प्रधानाचार्य द्वारा फोन व लिखित अवगत कराने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं अभिभावक संघ के अध्यक्ष दीपक बरगली भी कई बार जल संस्थान के कर्मचारी और अधिकारियों को फोन द्वारा भी अवगत करा चुके हैं।
जल संस्थान के कर्मचारी और अधिकारियों की कानून में जू तक नहीं रेंग रही है। जिससे स्कूल में अध्ययनरत छात्र और छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि पहाड़ में अध्यनरत छात्र और छात्राएं कई किलोमीटर दूर से पैदल चलकर कॉलेज पहुंचते हैं। उन्हें वहां प्यासा रहना पड़ रहा है।
थक हारकर प्रधानाचार्य और अभिभावक संघ ने अब जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है।