ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान के तहत आज दिनांक 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाया

रामनगर। इस्कॉन सेंटर रामनगर द्वारा तिलमठ महादेव मंदिर ग्राम टेडा रामनगर में सुबह दस बजे से यह अभियान शुरू कर साढे बारह बजे तक चला,इस्कॉन सेंटर रामनगर संचालक श्री मधूहा हरि दास जी की नेतत्व मे हुआ,इस्कॉन के भक्तगण ने श्रम दान मे प्रतिभाग किया।

लोगो से अपील भी की गांधी जयंती पर सबको एकजुट होकर सफाई अभियान चलाया जाए,इस्कॉन के भक्त श्री आशीष वर्मा, विजयनंद शर्मा ग्राम वासी टेढ़ा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान’ की अपील के जवाब में 1 अक्टूबर को देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया।

इस्कॉन सेंटर रामनगर द्वारा तिलमठ महादेव मंदिर ग्राम टेडा रामनगर में सुबह सात बजे से यह अभियान शुरू कर ग्यारह बजे तक चला,इस्कॉन सेंटर रामनगर संचालक श्री मधूहा हरि दास जी की नेतत्व मे हुआ,इस्कॉन के भक्तगण ने श्रम दान मे प्रतिभाग किया,व लोगो से अपील भी की प्रधानमंत्री जी के आवाह्न पर सबको एकजुट होकर सफाई अभियान चलाया जाए।

इस्कॉन के भक्त श्री आशीष वर्मा, विजयनंद शर्मा ग्राम वासी टेढ़ा, ओम प्रकाश नोगाई,कृष्णा अग्रवाल,विजयनद शर्मा,वैदिक नौगाई,तनिष्क चौहान,कार्तिक सनवाल,आशीष वर्मा ने योगदान दिया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में जिला खनिज समिति की बैठक, इस दिन से प्रारंभ होगा खनन का कार्य …

इस्कॉन द्वारा तिलमठ महादेव मंदिर का सौंदर्यकरण के लिए इस्कॉन सेंटर द्वारा भविष्य में और भी कार्यक्रम का आयोजन करता रहेगा

error: Content is protected !!