नैनीताल में तल्लीताल क्षेत्र में तीन दोस्त को कार से जैमर निकलना पड़ा महंगा पुलिस ने की चालानी कार्यवाही
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में घूमने आए तीन दोस्तो द्वारा अपनी कार को नो पार्किंग जॉन में खड़ा कर दिया।
जिस और घूमने निकल गए जिस पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार में जैमर लगा दिया, इस बीच तीनो युवको ने जैमर निकाल दिया जिस पर पुलिस ने कार्वाही कर दी।
पुलिस जानकारी के अनुसार गदरपुर जिला उधम सिंह नगर निवासी मुकुल, रमन,ध्रुव अपनी कार संख्या यूके 04 एएफ 0800 होंडा वर्ना से नैनीताल घूमने आए थे।
मेघदूत होटल के सामने जू रोड पर नो पार्किंग जॉन वह अपनी कार खड़ी करके चले गए जिससे वहां जाम की स्थति पैदा हो गई। मौके पर पहुचे चीता मोबाइल हेड शिवराज सिंह राणा के द्वारा जाम खुला कर उसमे जैमर लगा दिया गया। बाद में तीनों युवक मोके पर पहुचे और जैमर वाला पहिया ही खोल कर भाग गए।
इस बीच जब तल्लीताल एसओ रोहताश सिंह सागर द्वारा युवको के नंबर निकाल के कॉल किया गया तब मुकदमे के डर से 20 किलोमीटर जाने के बाद वही वापस आए।
माफी मांगने पर थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा युवको पर 2500 हजार का चालान कर हिदायत देकर छोड़ दिया।